Today Breaking News

गाजीपुर में खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन मौन, शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की गतिविधियां तेजी से जारी हैं। प्रशासन और पुलिस की आंखों के सामने यह सब हो रहा है। खनन माफिया जेसीबी और ट्रैक्टरों के माध्यम से शासन के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में अवैध खनन पर प्रतिबंध लगा रखा है। प्रशासन को इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। फिर भी, स्थानीय प्रशासन की कथित मिलीभगत से अवैध खनन निर्बाध रूप से चल रहा है। खनन माफिया खुलेआम जेसीबी से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर बेच रहे हैं।

स्थानीय निवासियों ने कई बार तहसील और पुलिस प्रशासन से शिकायत की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर तेज गति से चलते हैं। इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

तहसीलदार सुनील कुमार सिंह का कहना है कि खनन विभाग और तहसील प्रशासन संयुक्त रूप से अभियान चलाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
 '