बेटे के सामने पत्नी का गला काटा, 15 मिनट लाश के पास टहलता रहा; सास से बोला- मेरी होकर किसी और से बात करती थी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बागपत. बागपत में पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति करीब 15 मिनट शव के पास टहलता रहा। फिर उसने अपनी सास को फोन किया। बोला- इतना कमजोर नहीं हूं, मारकर फेंक दिया है। अब थाने जाऊंगा।
![]() |
फोटो नेहा की है, उसने प्रशांत के साथ लव मैरिज की थी। |
जिस दिन इससे शादी हुई थी, उसी दिन कह दिया था मेरे सिवा किसी और से बात मत करना। जिस दिन तुझे गलत देख लूंगा, जान से मार दूंगा। जो मुझे सजा होनी है हो जाए, मैं पीछे नहीं हटूंगा। मुझे ये बर्दाश्त नहीं था, मेरे होते हुए ये किसी और से बात कर रही थी। पति ने अपने 4 साल के बच्चे के सामने उसकी मां की हत्या की है।
आरोपी पति का एक वीडियो सामने आया है, जो किसी ने छत से बनाया है। आरोपी टहलते हुए अपनी मां से बात कर रहा था और धमकी दे रहा था। दोनों की लव मैरिज थी। 8 साल पहले हुई थी लव मैरिज शहर कोतवाली में ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी प्रशांत (30) ऑटो ड्राइवर है। 28 साल की नेहा से उसने 8 साल पहले लव मैरिज की थी। नेहा सहारनपुर की रहने वाली थी। शादी के बाद एक लड़का भी हुआ।
![]() |
पुलिस ने प्रशांत को घर के अंदर से पकड़ लिया। |
शादी से पहले नेहा ब्यूटी पॉर्लर चलाती थी। बागपत में वो किराए के मकान में अपनी सास, बेटे और पति के साथ रह रही थी। इन दिनों वह एक फैक्ट्री में काम कर रही थी। प्रशांत को शक था कि नेहा का किसी और से अफेयर हो गया है। अक्सर दोनों में इस बात को लेकर झगड़ा होता था।
आए दिन के झगड़े से तंग आकर नेहा ठाकुरद्वारा में ही अपनी मां रंजीता के साथ किराए के मकान में रह रही थी। प्रशांत ने नेहा की अंगुलियां काट डालीं बुधवार की सुबह नेहा अपने मां रंजीता के पास मौजूद थी, तभी वहां प्रशांत आ गया। उस वक्त नेहा घर में अकेली थी। मां रंजीता मार्केट गई थीं।
नेहा और प्रशांत में अवैध संबंधों को लेकर विवाद होने लगा। तभी प्रशांत ने एक बड़े चाकू से नेहा पर हमला कर दिया। चाकू वह अपने साथ लाया था। नेहा ने बचने के लिए संघर्ष भी किया लेकिन, प्रशांत पर ऐसी सनक थी कि हमले में नेहा के हाथों की अंगुलियां तक काट दीं। फिर गर्दन पर चाकू चला दिया। इससे नेहा की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। प्रशांत ने पहले नेहा के हाथ पर चाकू मारा पड़ोस में रहने वाले संतोष ने बताया, सुबह से ही प्रशांत के घर से चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। दोपहर करीब 1 बजे अचानक प्रशांत ने मेन गेट बंद कर लिया। उसके बाद उसने नेहा को मारा है।
![]() |
इसी चाकू से प्रशांत ने अपनी पत्नी नेहा की हत्या की है। |
प्रशांत ने पहले नेहा के हाथ पर चाकू मारा है। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर हम लोग घर के पास पहुंचे। एक जाल से अंदर झांक कर देखा तो प्रशांत नेहा के गले पर वार कर रहा था। जमीन पर खून फैला हुआ था। हम लोगों ने उसे बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना। उस पर जैसे खून सवार था।
हत्या करने के बाद प्रशांत ने किसी को फोन मिलाया। वह कह रहा था कि नेहा जिस दिन मैं तुम्हें गलत देख लूंगा, उसी दिन मैं तुम्हारी हत्या कर दूंगा। मुझे सजा की कोई परवाह नहीं है। मैं यह भी बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मेरे होते हुए किसी दूसरे से संबंध बना लो या किसी से बात कर लो।
नेहा उठाती थी प्रशांत का खर्च हत्या की जानकारी पाकर नेहा की मां रंजीता भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया, प्रशांत मेरी बेटी के साथ शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था और जान से मारने की भी धमकी देता था। इस मामले में 20 दिन पहले नेहा ने कोतवाली में जाकर पुलिस को शिकायत दी थी और हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस द्वारा कई बार प्रशांत को बुलाया भी गया था, लेकिन वह थाने नहीं गया।
![]() |
नेहा की मां रंजीता ने बिलखते हुए कहा, प्रशांत खुद चरित्रहीन था। |
पिछले साल होली पर बेटी नेहा मेरे पास आपका घर पर रहने लगी थी और प्रशांत ने भी अपनी गलती मानकर घर पर आना जाना शुरू कर दिया था। नेहा ही प्रशांत का खर्च चलाती थी। इसके बाद भी प्रशांत अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और अन्य लड़कियों के साथ संबंध बनाने लगा। आज वह घर पर आया और गुस्से में आकर नेहा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू बरामद किया स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर आरोपी को पकड़ लिया। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में यूज होने वाला चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया- कोतवाल मामले में शहर कोतवाल दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पति के अनुसार, उसने पत्नी को किसी से बात करते सुन लिया था। इसी गुस्से में हत्या कर दी। आरोपी की मां को बुलाया गया है। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चे को रिश्तेदारों के पास छोड़ा गया है।