Today Breaking News

पति और चचेरी बहन का चल रहा था अफेयर, पत्नी ने पकड़ा तो ईंट से कूचकर मार डाला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के पूरनपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे सोमवार शाम एक महिला का शव मिला। उसकी पहचान दड़ाईन गांव के संजय की पत्नी सविता देवी के रूप में हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि संजय का एक महिला से अवैध संबंध है।
इसका विरोध करने पर उसने सविता की हत्या कर दी। सास, ससुर और देवर भी हत्या में शामिल रहे। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

घटना शाम साढ़े छह बजे की है। आरोपी शटरिंग का काम करता है। उसके दो बच्चे अर्पित और कार्तिक हैं। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए ADCP साउथ अमित कुमावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। 
?

सविता का शव घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मिला। उसके सिर में गहरे चोट के निशान थे। गले में चोट का निशान था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आया है कि पहले उसके सिर पर ईंट से वार किया गया। उसके बाद गला घोंटकर हत्या की गई। अमित कुमावत का कहना है कि आरोपी सास, ससुर और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अवैध संबंध को लेकर था विवाद
निगोहां क्षेत्र के उतरावां मजरा रमपुरा गांव निवासी रामनरेश ने बताया- बेटी सविता का 2015 में संजय निवासी दड़ाईन मजरा‌ मोहद्दीनपुर के साथ शादी किया था। कुछ माह पहले बेटी सविता को पता चला कि उसके पति का किसी महिला से अवैध संबंध है। उसने पति से विरोध किया। पति संजय ने देवर अजय, सास सुंदारा देवी और ससुर के साथ मिलकर बेटी की पिटाई कर दी। उसे चुप रहने की धमकी दी थी।

?
दवाई दिलाने के बहाने घर से ले गया
राम नरेश ने बताया- संजय सोमवार सुबह सविता को दवाई दिलाने के बहाने घर से पूरनपुरन गांव के पास ले गया। वहां किसान पथ के किनारे ईंट से सिर व चेहरे पर वार करने के बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी। उसका शव किसान पथ के सर्विस लाइन के किनारे बनी पटरी पर फेंककर फरार हो गया।

देवर ने दी मौत की सूचना
राम नरेश ने बताया- सविता के देवर अजय ने सोमवार शाम करीब पांच बजे बेटे अरविंद को फोन करके बेटी की मौत की सूचना दी। इस पर वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। बेटी का शव खून से लथपथ शव था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

गुस्साए परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत व एसीपी रजनीश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझाया। आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया, तो लोग शांत हुए।

करीब एक घंटे बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया- मृतका के पिता के द्वारा दी गयी तहरीर पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
?
 
 '