गाजीपुर में शौचालय की छत से घर में घुसकर चोर 10 लाख के गहने और धन ले गए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गोसलपुर गांव में चोरी की घटना सामने आई है। घटना रविवार रात की है। गांव निवासी हरेराम के घर से चोर एक लाख रुपए नकद और करीब 9 लाख रुपए के गहने चुरा ले गए।
घटना के समय हरेराम का परिवार रिश्तेदारी में गया हुआ था। रात में हरेराम कमरों का ताला लगाकर बाहर सो गए। सुबह जब वह कमरे में जाने लगे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्होंने शौचालय की छत के रास्ते घर में प्रवेश किया। अंदर जाकर देखा तो दो कमरों का ताला टूटा हुआ था।
चोरों ने आलमारी और बक्सों का ताला तोड़कर एक लाख रुपये नकद के साथ सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। इनमें दो मंगलसूत्र, झुमका, मांगटीका, नथिया समेत कई गहने शामिल हैं। चांदी के गहनों में पायल, बाजूबंद, कड़ा, छड़ा और पैजन भी थे। हरेराम ने सोमवार को करीमुद्दीनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
?