Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस-आबकारी की बड़ी कार्रवाई: 29.72 लीटर नकली शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर (Saidpur News) थाना क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिलावटी शराब के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 18 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर सैदपुर थाना पुलिस और आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक की टीम ने एक कंपोजिट अंग्रेजी सरकारी शराब की दुकान पर छापेमारी की। 
29.72 लीटर मिलावटी शराब बरामद
छापेमारी के दौरान टीम ने दुकान से 29.72 लीटर मिलावटी अंग्रेजी शराब जब्त की। बरामद शराब में इम्पीरियल ब्लू, मैकडवेल नंबर-1, रॉयल स्टैग, आईमेनिक, 8PM और आफ्टर डार्क जैसे ब्रांड की बोतलें शामिल हैं, जिनकी क्षमता 180ML, 375ML और 750ML है। 
दो आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों, हीरालाल यादव (भुवरपुर गांव, खानपुर थाना क्षेत्र) और अशोक यादव (मिरजापुर गांव, सादात थाना क्षेत्र) को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। 

गाजीपुर में नकली शराब पर सख्ती
यह कार्रवाई गाजीपुर में नकली और मिलावटी शराब के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। सैदपुर थाना क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। 

 
 '