Iqra Public School: इकरा पब्लिक स्कूल बस ने मासूम को रौंदा, मौत; भड़के लोगों ने बस फूंकी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में तेज रफ्तार (Iqra Public School Azamgarh) इकरा पब्लिक स्कूल की बस ने 10 साल के बच्चे को रौंद दिया। पहिया बच्चे के ऊपर चढ़ गया। इससे मौके पर उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस को लेकर भागने लगा तो गांव वालों ने घेर लिया।
आक्रोशित लोगों ने बस में बैठे बच्चों को नीचे उतारा। तभी मौका पाकर ड्राइवर कूदकर भाग गया। फिर बस में आग लगा दी। नाराज लोगों ने सड़क पर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान करीब 1KM तक जाम लग गया।
हादसे की सूचना पर ग्रामीण SP, CO और SDM पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। किसी तरह लोगों को शांत कराया। हादसा जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव का है। नंदाव निवासी राजा यादव (10) पुत्र शोभई कक्षा-6 का छात्र है। पिता दूध बेचते हैं। सुबह साढ़े सात बजे के करीब राजा साइकिल से बाजार जा रहा था। वह जैसे ही नंदाव मोड़ के पास पहुंचा ही था।
तभी तभी सामने से तेज रफ्तार (Iqra Public School Azamgarh) इकरा पब्लिक स्कूल की बस आ रही थी। वो सड़क क्रॉस कर रहा था। बस ने टक्कर मार दी। राजा यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर ग्रामीण पहुंचे, तो राज की मौत पर वो आग बबूला हो गए।
![]() |
ये फोटो राजा यादव की है, जिसे (Iqra Public School Azamgarh) इकरा पब्लिक स्कूल की बस ने सुबह बाजार जाते वक्त रौंद दिया। |
खेत के रास्ते भागा ड्राइवर
ग्रामीण झुंड बनाकर सड़क पर खड़े हो गए। इस दौरान ड्राइवर बस लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने पकड़ना चाहा, लेकिन वो बस छोड़कर भाग निकला। फिर ग्रामीणों ने बस में बैठे बच्चों को नीचे उतारा।
इसके बाद ज्वलन शील पदार्थ डालकर बस में आग लगा दी। थोड़ी देर में पूरी बस धू-धूकर कर जल गई। इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई। पहले एक फोर्स आई। इसके बाद माहौल बिगड़ता देख। दो और थानों की फोर्स बुलाई गई।
ग्रामीण बोले-नाबालिग चला रहा था बस
ग्रामीण SP चिराग जैन के आते ही गांव वाले नारेबाजी करने लगे। हमें न्याय दो। उनका कहना था कि जिस बस से दुर्घटना हुई है। उस बस का फिटनेस नहीं था। बस को एक नाबालिग लड़का चला रहा था। इस वजह से हादसा हुआ। (Iqra Public School Azamgarh) इकरा पब्लिक स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस सब कुछ जानकर भी चुप बैठी है। हर रोज ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
![]() |
गुस्सा ग्रामीणों ने पूरी सड़क पर जाम लगा दिया। |
पुलिस बोली-कार्रवाई की जा रही
ग्रामीण SP चिराग जैन ने बताया- (Iqra Public School Azamgarh) इकरा पब्लिक स्कूल की बस है। जो फूलपुर के मुंडियार के पास है। आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगाकर जाम कर प्रदर्शन करना किया है। पुलिस प्रशासन की टीम ने लोगों को शांत कराया है। बस को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।