शराब पीने के विवाद में गाजीपुर के युवक की हत्या, दम तोड़ने तक लात-घूसों से पीटते रहे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के लालपुर पांडेपुर इलाके में गुरुवार की रात 4 दोस्तों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सभी साथ में शराब पी रहे थे। उन्होंने युवक से शराब मंगाने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा होने लगा। वे उसे दम तोड़ने तक लात-घूसों से पीटते रहे।
युवक उनके पैर पकड़कर जान की भीख मांगता रहा। लेकिन उन्होंने पिटाई करना बंद नहीं किया। घायल होने के बाद वह बेहोश हो गया और पिटाई के बीच उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गाजीपुर खजुहा, सैदपुर निवासी रंजन कुशवाहा पुत्र राजेंद्र कुशवाहा (25 वर्ष), खजुहा, सैदपुर, गाज़ीपुर के रूप में हुई है।
उसकी मौत के बाद भी हमलावर खुलेआम उसे गालियां देते रहे और आसपास के लोगों को धमकाते रहे। हत्या के बाद हमलावरों ने उसके शव को स्विफ्ट कार में भरा और गंगा में फेंकने के लिए जा रहे थे तभी पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने कार सवार वैभव राय उर्फ वैक्स, अंबुज सहित माैके पर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनमें हिस्ट्रीशीटर और सट्टा-गांजा कारोबारी भी शामिल है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है। वह भी आपराधिक प्रवृति का था।
पुलिस ने फ़िलहाल उसके शव को बरामद कर लिया। मौके पर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कादयान, थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, कैंट थाना प्रभारी राजकुमार पड़ताल की। घटना ओम नगर कॉलोनी फेज 2 की है। आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर है और बाकी सभी गांजा और सट्टे के कारोबार से जुड़े हुए हैं।