Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रांसमिशन लाइन हादसे में 4 की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में बुधवार को काशी दास बाबा के पूजन आयोजन से पहले ट्रांसमिशन लाइन से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। मृतकों में एक सामाजिक कार्यकर्ता छोटे लाल यादव भी शामिल थे।

मृतक की पत्नी के खाते में 50 हजार ट्रांसफर
छोटे लाल यादव गांव और आसपास के लोगों की मदद करने में सक्रिय रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए गांव के निवासी सुशील चौबे उर्फ चाइना बाबा ने तत्काल सहायता की पहल की। उन्होंने मृतक की पत्नी के खाते में 50,000 रुपए ट्रांसफर किए।

चाइना बाबा ने मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों से भी पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की है। उनका कहना है कि विपत्ति के समय छोटी से छोटी मदद भी पीड़ित परिवार के लिए बड़ी राहत बन सकती है।

बांस बिजली के हाईटेंशन तार से टकराया
मालूम हो कि बुधवार को मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव काशी दास बाबा पूजन कार्यक्रम का आयोजन था। पूजा की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान कुछ लोग मंडप में झंडा लगाने के लिए बांस खड़ा कर रहे थे। बांस ऊपर गुजर रहे बिजली के हाई टेंशन तार से टकरा गया।

एचटी तार से बांस के टकरा जाने से झंडा लगा रहे 7 लोग करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। हादसे में झुलसे सभी लोगों को आनन-फानन मऊ के एक हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां गम्भीर रूप से 4 लोगों को मौत हो गयी थी। मृतकों में छोटेलाल यादव, रविन्द्र यादव, गोरख यादव और अमन यादव शामिल है।

 
 '