Today Breaking News

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने ​​मुजफ्फराबाद, कोटली, सियालकोट के आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. भारत ने पहलगाम हमले का जोरदार बदला लिया है। भारत ने मंगलवार आधी रात में पाकिस्तान और पीओके पर एयर स्ट्राइक की। भारत ने आतंक के कई ठिकानों पर स्ट्राइक की है। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर और पाकिस्तान के सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके और बहावलपुर में आतंक के ठिकानों को तबाह किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात 'ऑपरेशन सिंदूर' पर नजर रखी। भारतीय सेना ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। यह हमला भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने के लिए किया गया।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह कार्रवाई हाल ही में हुए बर्बर पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया और पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
 
 '