Today Breaking News

गाजीपुर में चाचा की हत्या में शामिल भतीजा गिरफ्तार, पिता पहले ही जा चुका जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक नाबालिग को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने में दर्ज मामले के अनुसार, आरोपी ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, घटना 5-6 मई की रात की है।
नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि उसके चाचा नगीना यादव का उसके पिता वकील यादव से अक्सर झगड़ा होता था। चाचा पिता को बहुत परेशान करते थे। पिता के कहने पर उसने अपने बड़े भाई खिचड़ू उर्फ प्रदीप यादव के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

घटना के समय नगीना यादव पिंटू कश्यप के दरवाजे के बाहर सो रहे थे। दोनों भाइयों ने फावड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद नाबालिग तलवल और बबेड़ी में छिपा रहा। उसने इस्तेमाल किए गए फावड़े को बवउत बाबा स्थान के कुएं में फेंक दिया था।

प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुजुर्गा कोठवा से नाबालिग को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसी मामले में पुलिस ने नाबालिग के पिता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

मालूम हो कि बीते सोमवार की देर रात एक आटा चक्की पर सो रहे 50 वर्षीय दृष्टिहीन व्यक्ति रामनगीना यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। रामनगीना बचपन से ही दोनों आंखों से दृष्टिहीन थे। वे मंदिर में पूजा-पाठ करते थे।

गांव में घूम-घूमकर अपना जीवन यापन करते थे। वे रोजाना की तरह सोमवार रात को भी आटा चक्की के बाहर सो रहे थे। चक्की का मालिक अंदर कमरे में सो रहा था। रात में अचानक शोर सुनकर चक्की मालिक बाहर आया। उसने देखा कि रामनगीना खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हैं।
 
 '