Today Breaking News

9 बच्चों की मां को 20 साल के लड़के से हुआ इश्क़...पहुंच गई थाने, जानिए फिर क्या हुआ

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील में नौ बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ रहने जिद पर अड़ गई। प्रेमी के घर विवाद करने के बाद मामला थाने में पहुंचा। यहां पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जानकारी के अनुसार महिला के दो बेटों और एक बेटी की शादी भी हो चुकी है, उसकी एक बेटी के दो बच्चे भी हैं।



महिला का प्रेमी पड़ोस के गांव का रहने वाला है। प्रेमी मेहंदी लगाने का काम करता है। युवक का महिला के गांव में आना जाना था। इसी बीच उनके बीच प्यार हो गया। एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले महिला के पति ने बातचीत में बताया कि उसने और उसकी बहू ने युवक को पत्नी के साथ कई बार घर में साथ में ही लेटे देखा। बार-बार मना करने पर भी उसकी पत्नी नहीं मानी।

महिला ने दी आत्महत्या की धमकी

?

पति और बेटे ने जब ज्यादा सख्ती की तो 29 अप्रैल को महिला अपने दो छोटे बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के साथ चुपचाप चली गई। पति के अनुसार पत्नी के काफी समझाने पर पत्नी अपनी प्रेमी के साथ गांव तो लौट आई, लेकिन घर में भी रहने को तैयार नहीं थी। थाने में मौजूद प्रेमी भी परेशान दिखा। प्रेमी ने बताया 29 अप्रैल को वह अपने काम से बरेली गया था, लेकिन महिला वहां भी पहुंच गई। फिर आत्महत्या की धमकी देकर अपने साथ ले आई।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में महिला की तरफ से तहरीर नहीं दी गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध का मामला है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने कहा कि शिकायत जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

?
 
 '