गाजीपुर में राजधानी-जनशताब्दी में तैनात पेंट्रीकार कर्मी की ट्रेन से गिरकर मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र में बारा रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर पश्चिम में एक रेलवे कर्मचारी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के रोहतास जिले के छूराती गांव निवासी जितेंद्र भर के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही गहमर स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डाउन ट्रैक पर पोल संख्या 679/18 के पास से शव को कब्जे में लिया। मृतक की जेब से मिले रेलवे आईडी कार्ड से पता चला कि वह राजधानी और जनशताब्दी एक्सप्रेस में पेंट्रीकार कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।
?पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन यह पता नहीं चल सका कि जितेंद्र किस ट्रेन से गिरा और घटना कब हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
?