Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस दीवान के पिता को ट्रक ने मारी टक्कर, बेटे के सामने गई जान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में पुलिस दीवान के 55 वर्षीय पिता की मौत हो गई। अंबेडकर नगर में तैनात पुलिस दीवान नरसिंह यादव अपने पिता फूलचंद यादव के साथ एक रिश्तेदार के घर तिलकोत्सव कार्यक्रम में जा रहे थे।
औड़िहार रेलवे क्रॉसिंग के पास नरसिंह ने एक गुमटी से सामान लेने के लिए बाइक रोकी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में नरसिंह दूर जा गिरे, जबकि उनके पिता फूलचंद यादव ट्रक के नीचे आ गए। फूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई।

कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल डंपर को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्च्युरी हाउस भेजा जाएगा।
नरसिंह यादव ने बताया कि वह एक दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे। उन्होंने कहा कि पिता को लेकर घर से निकले थे और उनकी आंखों के सामने ही यह हादसा हो गया।
 
 '