यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाला गिरफ्तार, मेडिकल परीक्षा पास कराने के लिए धन की मांग की थी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ के सिविल लाइन थाना पुलिस ने पुलिस आरक्षी भर्ती की मेडिकल परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपयों की मांग करने वाले राजेंद्र को अरेस्ट किया है। उक्त व्यक्ति आरक्षियों से मेडिकल एग्जाम में पास कराने के नाम पर ठगी कर रहा था। शिकायत पर पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है।
बताया कि राजेंद्र ने पुलिस आरक्षी भर्ती की मेडिकल परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपयों की मांग की थी। राजेंद्र कुमार पुत्र रुपचंद्र जो बलराम नगर विस्तार थाना लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है उसे अरेस्ट किया है।
मेरठ के रिजर्व पुलिस लाइन में इन दिनों पुलिस आरक्षी के पद के लिए मेडिकल टेस्ट चल रहा है। 1 मई को पुलिस ने अरुण जो परीक्षितगढ़ का रहने वाला है उसकी तहरीर पर मुदकमा दर्ज किया था। तहरीर पर पुलिस ने सागर कुमार को अरेस्ट किया था। सागर पुत्र महेशचंद इंचौली का रहने वाला है। सागर से पूछताछ में राजेंद्र का नाम सामने आया था। इसके आधार पर पुलिस ने राजेंद्र कुमार को अरेस्ट किया है। उसे जेल भेज दिया है।