Today Breaking News

जुआ खेलकर लौट रहे नवजवान युवकों से 5 लाख की लूट, फायरिंग का आरोप, पुलिस जांच में जुटी - UP Crime News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के उजरई मलूपुर बंबा के पास बाइक से जा रहे युवकों को हथियार बंद युवकों ने लूट लिया। विरोध करने पर फायरिंग कर दी। दो गोली बाइक में लगी, जबकि एक गोली युवक के पैर में लगी। पांच लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज पर ग्रामीण जमा हो गए। 
सूचना पर एसीपी एत्मादपुर भी टीम के साथ पहुंच गए।
बताया गया है कि खंदौली क्षेत्र में जुए की महफिल सजी थी। यहां पर एत्माद्दौला क्षेत्र के नरायच निवासी दीपक और सचिन भी आए थे। उन्होंने जुए में करीब पांच लाख रुपए जीते। जब वो वहां से जाने लगे तो उजरई मलूपुर बंवा के पास दो बाइक पर पांच बदमाश आए।

सचिन का कहना है कि उसे बाइक रोकने के लिए कहा। बाइक नहीं रोकने पर दो फायर कर दिए। दोनों गोली उसकी बाइक मे लगी। इसके बाद दोनों से रुपए छीनने लगे। विरोध करने पर एक फायर और कर दिया । गोली सचिन के पैर को रगड़ते हुए निकल गई । इसके वाद बदमाशों ने दोनों के मोबाइल फोन और बाइक की चाबी निकाल कर बंबे में फेंक दिए।

सचिन से पांच लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। सूचना पर एसीपी एत्मादपुर पियूष कांत पहुंच गए। उन्होंने युवकों से पूछताछ की तो वो गोलमोल जवाब देते रहे। एसीपी का कहना है कि बलदेव थाना क्षेत्र में जुआ खेलकर आ रहे थे। वहां इनका कुछ विवाद हुआ। इसके बाद खंदौली क्षेत्र मे भी विवाद हुआ। 5 लाख लूट की बात कह रहे हैं। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अभी जांच की जा रही है।
 
 '