गाजीपुर में लेखपालों की 11 सूत्रीय मांगें, SDM को सौंपा ज्ञापन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई (sevrai news) में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। तहसील अध्यक्ष झिंगुरी राम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई।
लेखपालों ने वेतन से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। लेखपाल सुधांशु प्रकाश का दिसंबर 2024 का पूरा वेतन और जनवरी 2025 में कई लेखपालों का एक दिन का वेतन रोका गया है। साथ ही अप्रैल 2025 में भी अधिकांश लेखपालों के एक या दो दिन के वेतन को रोकने का आदेश दिया गया है।
लेखपालों ने पिछले वर्षों के क्रॉप कटिंग प्रयोगों का मानदेय भुगतान की मांग की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के डाटा सत्यापन का मानदेय भी लंबित है। तीन महीने से अलाव वाउचर का भुगतान नहीं हुआ है।
कई लेखपालों का सेवाकाल 26 वर्ष और 10 वर्ष पूर्ण हो चुका है, लेकिन उनका एसीपी अभी तक नहीं लगाया गया है। एक अन्य समस्या यह है कि कुछ लेखपालों की तैनाती एक से अधिक राजस्व निरीक्षक क्षेत्र में की गई है। इससे काम की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
बहुअरा और दिलदारनगर में रेलखंड निर्माण परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है। इस बीच वहां कार्यरत लेखपालों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इस मुद्दे पर भी उचित आदेश की मांग की गई।
बैठक में सुनील भारती, अमरेंद्र कुमार, सुधांशु प्रकाश, चंद्र शेखर भारती, शेषनाथ, पवन कुमार यादव और दानिश सईद सहित कई लेखपाल मौजूद थे।