गाजीपुर में GST टीम की छापेमारी से हड़कंप, किराना व्यापारी हुआ बेहोश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जंगीपुर के मुख्य बाजार में वाराणसी से आई जीएसटी टीम की छापेमारी से शनिवार को हंगामा हो गया। टीम ने किराना दुकानदार राजेश जायसवाल की दुकान पर छापेमारी की। कई घंटों की जांच के दौरान दुकानदार की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े।
स्थानीय दुकानदारों और व्यापारी नेताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारियों का आरोप है कि जीएसटी टीम ने पैसों की मांग की। उन्होंने कहा कि चार घंटे तक दुकानदार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
विरोध में व्यापारियों ने जंगीपुर बाजार की सभी दुकानें बंद कर दीं। व्यापारी नेताओं ने एक डॉक्टर को बुलाकर राजेश जायसवाल की जांच कराई। इसके बाद जीएसटी टीम वाराणसी लौट गई।
जंगीपुर में जीएसटी टीम की इस कार्रवाई को लेकर आक्रोश है। हालांकि, जंगीपुर थाना अध्यक्ष विवेक तिवारी के अनुसार स्थिति सामान्य रही और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।