गाजीपुर होते हुए मुंबई और छपरा के बीच चलेगी गर्मी स्पेशल ट्रेन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा के बीच अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया है।
ट्रेन नंबर 01031 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 11:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन थाणे, कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी और भोपाल होते हुए आगे बढ़ेगी। फिर वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी), उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी और औंड़िहार से होते हुए गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे छपरा पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 01032 छपरा से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी। यह इसी रूट से वापस लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। इनमें 7 स्लीपर क्लास, 13 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।
यह ट्रेन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों को जोड़ेगी। यात्रियों को अब मुंबई से छपरा तक की यात्रा के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी। पूरी यात्रा लगभग 34 घंटे में पूरी होगी।