गाजीपुर में ट्रेन से टकराकर व्यक्ति की मौत, नहीं हो पाई पहचान; मॉर्चरी हाउस में रखी गई डेड बॉडी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में स्थानीय स्टेशन के पूरब दिशा में होम सिग्नल के अंदर शनिवार के दिन अप लाइन में किसी ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। स्टेशन की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर कार्रवाई में लग गयी है।
जीआरपी प्रभारी मुन्ना लाल ने बताया कि मृतक की पहचान नही हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम हेतु गाजीपुर मॉर्चरी हाउस में रखा गया है। पुलिस मृतक की तस्दीक करने में जुट गयी है।
स्टेशन मास्टर को सुबह घटना की सूचना मिली। जीआरपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक ने नीले रंग की लोअर और हाफ टी-शर्ट पहनी हुई थी।
पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी प्रभारी मुन्ना लाल के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गाजीपुर मर्चूरी भेजा गया है।
प्रारंभिक जांच में यह ट्रेन से गिरने का मामला लग रहा है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए प्रयासरत है।