गाजीपुर में पत्नी की हत्या का आरोपी दहेज लोभी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद (Kasimabad News) कोतवाली क्षेत्र में एक दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सराय मुबारकपुर गांव का है, जहां 30 अप्रैल को एक विवाहिता की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मृतका के पिता राम जीत राम ने बताया कि उनकी बेटी प्रिया उर्फ डंपी की मौत दहेज के लिए की गई। उन्होंने पति शशि प्रकाश समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि दो लाख रुपए दहेज नहीं देने पर इन लोगों ने मिलकर प्रिया की हत्या कर दी। आरोपियों में जेठ शैलेश, जेठानी रीता, ननद विमली देवी, नंदोई पप्पू और ननद का लड़का अंकित शामिल हैं।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडे के अनुसार, उप निरीक्षक पल्लवी सिंह को सूचना मिली कि आरोपी शशि प्रकाश अविसहन चट्टी पर भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।