Today Breaking News

गाजीपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 788 युगलों का लक्ष्य

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ली। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद गाजीपुर को 788 युगलों के विवाह का लक्ष्य मिला है। इस योजना के तहत अब तक 330 जोड़ों ने आवेदन किया है।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों और नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को सभी आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल्द ही सामूहिक विवाह के लिए शुभ तिथि निर्धारित करने की बात कही।
 
 '