गाजीपुर में पारा 41 डिग्री पहुंचा, भीषण गर्मी से लोग बेहाल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बादलों की आवाजाही के बीच तेज धूप से लोग परेशान हैं। सोमवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। अनुमान है कि पश्चिमी हवाएं 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। तेज धूप और लू असर देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले तेज हवाओं के साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया था। लेकिन अब तेज धूप के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है।
लगातार बढ़ रही गर्मी और लू के चलते शीतलपेय पदार्थ की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग टोपी-गमछे से सिर ढककर ही सड़कों पर निकलना मुनासिब समझा रहे हैं। फिलहाल आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है।