Today Breaking News

गाजीपुर में दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक, गंगा नदी में डूबा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरा गांव निवासी मोनू बिंद (20) का शव गंगा नदी से बरामद किया गया है। मोनू रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ कुर्था गांव स्थित गंगा घाट पर नहाने गया था।
नहाते समय चारों दोस्त गहरे पानी की तरफ चले गए। इसी दौरान नदी में भंवर आ गया। तीन दोस्त तैरकर किनारे आ गए, लेकिन मोनू गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।


पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिली। सोमवार दोपहर को मोनू का शव बरामद कर लिया गया।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 
 '