Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में अगस्ता गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक के पास खड़े युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में मृतक की पहचान शादियाबाद थाना के बरहट गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार भारती (32) के रूप में हुई। 
वह अपने साथी आशीष के साथ दवा लेने गाजीपुर जा रहा था। अगस्ता गांव के पास आशीष के लघुशंका के लिए जाने के दौरान सुरेन्द्र बाइक के पास खड़ा था। इसी दौरान ईंट से लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर बरगद के पेड़ से जा टकराया।
?
मृतक के पिता मुन्नीलाल की शिकायत के अनुसार, ट्रैक्टर सुरेंद्र को बाइक समेत 8 से 10 मीटर तक घसीटता चला गया। सुरेन्द्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उनके परिवार में मां शांति देवी, पत्नी किरन और तीन साल का बेटा शिवा है। नंदगंज थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
?
 
 '