दूसरे के स्थान पर डीएलएड की परीक्षा देने वाली दो अभियुक्ता गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज जमुरी में दूसरे के स्थान पर डीएलएड की परीक्षा देने वाली दो अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 9 अप्रैल 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य अंगद मौर्या ने पुलिस को सूचना दी की विद्यालय में डीएलएड की परीक्षा के दौरान सचल दस्ते के प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जब निरीक्षण किया गया।
तब परीक्षार्थी के रूप में रितु चौहान पुत्री मनमोहन चौहान थाना जीयनपुर को पकड़ा गया था। जोकि किरण चौहान पुत्र जयराम चौहान थाना रौनापार के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। इस संबंध में मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि घटना में शामिल दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की ऋतु चौहान और किरण चौहान सठियांव चौराहे के पास हैं। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
?