Today Breaking News

गाजीपुर में महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पिता का आरोप- दामाद मांगता था पैसे और गाड़ी, बेटी को पीटता था

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जंगीपुर (Jangipur News) थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव में 40 वर्षीय ज्योति सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार देर शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पिता सर्वजीत सिंह ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी 2014 में अभिषेक सिंह से हुई थी। शुरुआत में सब ठीक था। बाद में दामाद पैसे, गाड़ी और मोबाइल की मांग करने लगा। मना करने पर वह बेटी को मारता-पीटता था।

?
मृतका के दो बच्चे हैं - एक बेटा और एक बेटी। जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
?
 
 '