Today Breaking News

यूपी TGT परीक्षा की तारीख बदली, जानिए अब कब होगा एग्जाम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने TGT की डेट बदल दी है। 14 और 15 मई को होने वाली TGT परीक्षा अब 21 और 22 जुलाई को होगी। 
बता दें कि इससे पहले आयोग ने 20 और 21 जून को प्रस्तावित PGT परीक्षा की तारीख बदलकर 18 और 19 जून कर दी थी।
आयोग ने अपरिहार्य कारणों से परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है।

यूपी TGT एग्जाम में 500 अंकों के 125 सवाल होंगे, जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। इसी तरह PGT एग्जाम में 425 अंकों के 125 सवाल होंगे और इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
 
 '