गाजीपुर में गेहूं तस्करी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बिहार ले जा रहा ट्रैक्टर जब्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में मंडी शुल्क की चोरी कर बिहार ले जाए जा रहे गेहूं को प्रशासन ने पकड़ लिया है। देवड़ी-बिहार बॉर्डर पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा और राजस्व टीम ने शनिवार सुबह यह कार्रवाई की।
ट्रैक्टर जब्त, पुलिस को सौंपा
तहसीलदार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने गेहूं से लदे एक ट्रैक्टर को रोका। जांच में पता चला कि ट्रैक्टर बिना मंडी शुल्क चुकाए अवैध रूप से बिहार जा रहा था। टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया और विपणन निरीक्षक को सूचना दी।
किसानों से अपील
विपणन निरीक्षक आशुतोष चौरसिया ने किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर गेहूं बेचने की अपील की। उन्होंने बताया कि मोबाइल क्रय सुविधा उपलब्ध है और राजकीय गेहूं क्रय केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई और शुद्ध पेयजल की सुविधा मौजूद है।
तस्करी पर सख्ती
प्रशासन को जानकारी मिली है कि कुछ बिचौलिए गेहूं को चोरी-छिपे बिहार ले जा रहे हैं, जिससे मंडी शुल्क का नुकसान हो रहा है। इस पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।