दहेज के लिए नई दुल्हन की हत्या, चौकीदार पति, सास-ससुर और ननद हिरासत में
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर जिले के शाहगंज अन्तर्गत सराय मोहिउद्दीनपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। जेएनएम की छात्रा विजय लक्ष्मी की लाश उसकी ससुराल में पंखे से लटकी मिली। मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
![]() |
मृतका विजय लक्ष्मी |
विजय लक्ष्मी की शादी 11 जून को स्थानीय थाने में चौकीदार के पद पर तैनात किशन कुमार से हुई थी। शनिवार सुबह एक महिला जब विजय लक्ष्मी को बुलाने गई, तो उसकी लाश कमरे में गमछे के सहारे पंखे से लटकी मिली।
मृतका के पिता राम बिशुन ने बताया कि उनकी बेटी शाहगंज स्थित एक इंस्टीट्यूट से जेएनएम की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के लिए उन्होंने ही पैसे दिए थे। उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मृतका के पति किशन कुमार, सास संध्या, ससुर दूधनाथ और ननद नेहा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अमित सिंह के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।