चोरों ने दरोगा के घर में की चोरी, आभूषण सहित जरूरी दस्तावेज भी गायब
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया इलाके के वरूण पुरी नगर कॉलोनी में दरोगा के घर में लाखों की चोरी हुई है। चोर कीमती सामान, दस्तावेज व आभूषण लेकर चंपत हो गए। दरोगा परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंदौली गए थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
दरोगा रामअवध सिंह अपने भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए चंदौली जिले के मुगलसराय गए हुए थे। वह वाराणसी अपने पैतृक घर फुलवरिया में ठहरे थे और शुभ अवसर पर शादी में शामिल होने के कारण घर बंद था। जब वे विवाह समारोह से लौटे तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी खुली पड़ी थी। वहीं घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया चोर सोने की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, पुराने सोने के कड़े और सोने के बंद बाजू शामिल हैं। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी घर से गायब मिले हैं। अनुमान है कि चोरी की कुल कीमत कई लाख रुपये हो सकती है। घटना की सूचना तुरंत वाराणसी कैंट थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
वारदात के समय घर के सभी सदस्य शादी समारोह में व्यस्त थे, जिससे चोरों को वारदात को अंजाम देने में आसानी हुई। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश में जुटी है। चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।