गाजीपुर में सरकारी मास्टर पति फंदे पर झूला, पत्नी और सास गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सहायक अध्यापक कोविद कुमार (42) की आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 18 मई 2025 को कोतवाली पुलिस ने मृतक की पत्नी लक्ष्मी कुशवाहा (22) और सास राजमती रानी (40) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का आरोप है।
आत्महत्या का मामला: क्या हुआ?
17 मई 2025 को अंधऊ हवाई अड्डे के पास जामुन के पेड़ पर कोविद कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कोविद ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और सास द्वारा उत्पीड़न का जिक्र किया। मृतक के पिता चन्द्रिका प्रसाद ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि लक्ष्मी और राजमती शादी के बाद से कोविद को परेशान कर रही थीं।
आरोप: पैसों की मांग और फर्जी मुकदमे की धमकी
चन्द्रिका प्रसाद के अनुसार, लक्ष्मी और राजमती बार-बार पैसे की मांग करती थीं। उन्होंने कोविद को धमकी दी कि अगर वह मर जाए तो उन्हें नौकरी मिल जाएगी। साथ ही, फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की धमकी भी दी। कोविद की शादी 2023 में लक्ष्मी से हुई थी, और शादी के बाद से लक्ष्मी ने कोविद का पूरा वेतन हड़प लिया था। इतना ही नहीं, उसने कोविद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई फर्जी मामले भी दर्ज कराए थे।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
कोतवाली पुलिस ने मामले में धारा 108B के तहत केस दर्ज किया। जांच के बाद 18 मई को लार्ड कार्नवालिस से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों काशीराम गरीब शहरी आवास आदर्श बाजार की निवासी हैं। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
सुसाइड वीडियो और नोट से खुलासा
कोविद की पहचान सीतापुर के सहायक अध्यापक के रूप में हुई। उनके सुसाइड वीडियो और नोट से यह साफ हुआ कि वह पत्नी और सास के उत्पीड़न से परेशान थे। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और रिश्तों में उत्पीड़न के मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है।