Today Breaking News

गाजीपुर जिले की सांसद ने CM योगी से की मुलाकात, 160 सड़कों के निर्माण का मुद्दा रखा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर जिले के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
सांसद ने जिले की लगभग 160 क्षतिग्रस्त सड़कों और नालियों के नवनिर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने विभिन्न विकास खंडों की समस्याओं से संबंधित पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा। इसमें विकास खंड सदर के बबेड़ी गांव, करंडा के सहेड़ी गांव, सदर के बकराबाद गांव, कासिमाबाद के मनरियों सिपाह गांव और देवकली के गोला गांव समेत जनपद के कई गांवों में सी.सी. रोड और नाली निर्माण की मांग शामिल है।

बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उच्च अधिकारियों से वार्ता कर सभी समस्याओं का समाधान करवाएंगे।
 
 '