गाजीपुर में महिला को सांप ने डसा, झाड़फूंक के बाद अस्पताल ले गये, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद के गौसलाजमपुर गांव में बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई। खेत में सिंचाई कार्य की देखरेख के दौरान 62 वर्षीय उर्मिला देवी को सांप ने डस लिया।
उर्मिला देवी पूर्णमासी यादव की पत्नी थीं। घटना के समय उर्मिला देवी के दाहिने पैर में सांप ने डंस लिया।
वह तुरंत घर भागकर आईं और परिवार को इसकी जानकारी दी। परिवार ने पहले झाड़फूंक करवाई। हालत बिगड़ने पर उन्हें मऊ स्थित फातिमा अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के दो पुत्र और एक पुत्री हैं, जो विवाहित हैं। उर्मिला देवी की मौत से परिवार में शोक की लहर है।