मंगेतर से मिलने के दौरान 6 युवकों ने किया युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपी हिरासत में
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बिजनौर. बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती से छह युवकों ने गैंगरेप किया। घटना 10 मई की रात की है, जब युवती अपने मंगेतर से खेत के पास मिलने गई थी। उसी दौरान छह युवक वहां पहुंचे और छेड़छाड़ करने लगे।
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों में नितिन, लवीश, बाली और तीन अन्य अज्ञात युवक शामिल थे। जब उसने और उसके मंगेतर ने विरोध किया, तो आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की और फिर युवती को जबरन खेत में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पहले लोकलाज के कारण घटना को छिपा लिया। लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपियों ने दुष्कर्म की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और बुधवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले में थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं, एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि तीन नामजद समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।