दुकान में घुसा ट्रक, सीमेंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, चालक समेत दो लोग घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने सीमेंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। फिर ट्रक दुकान में जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक और खलासी को गंभीर चोटें आई। लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं दुकान में रखा सारा सामान नष्ट हो गया है।
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हरैया बाजार मे न्यू यादव इंटरप्राइजेज दुकान के सामने सीमेंट से लदी ट्राली खड़ी थी। शाम को लेबर न मिलने के कारण सीमेंट उतर नहीं पाई थी। जिससे उसे दुकान के सामने ही खडा किया गया था।
टांडा से हरी मिर्ची लाद कर ट्रक बलिया जा रहा था। हरैया के पास अनियंत्रित ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी और दुकान में जा घुसा। जिससे प्रमोद श्रीवास्तव, श्रवण गुप्ता के दुकान के सामने लगे टिन शेड पूरी तरह टूट गए। स्थानीय लोगों ने घायल चालक और खालासी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर मुबारकपुर की पुलिस पहुंच गई। इसके साथ ही छानबीन में पुलिस जुट गई है। पुलिस का कहना है कि यदि मामले में शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।