Today Breaking News

गाजीपुर में 30% उपभोक्ता ही जमा जमा कर रहे बिजली बिल, JE को मिला 500 लोगों से वसूली का टारगेट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिजली विभाग ने बकाया वसूली के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। वाराणसी मंडल के बिजली विभाग के डायरेक्टर कॉमर्शियल शिशिर सिंह ने बताया कि जिले में 5.5 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से केवल 30 प्रतिशत उपभोक्ता ही बिजली बिल जमा कर रहे हैं।
बिजली विभाग ने हर जूनियर इंजीनियर को अपने क्षेत्र में 500 उपभोक्ताओं से बकाया वसूली का लक्ष्य दिया है। डायरेक्टर टेक्निकल एके जैन ने बिजनेस प्लान 2024-25 की समीक्षा की। उन्होंने ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही 100, 250 और 400 केवीए ट्रांसफार्मरों पर एवीएम लगाने को कहा। इससे ट्रांसफॉर्मर को नुकसान से बचाया जा सकेगा।

गर्मी के मौसम में बिजली की समस्या से बचने के लिए फॉल्ट को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में प्रभारी अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार, नगर के अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह, जंगीपुर के प्रवीण तिवारी और जमानियां के गोपीचंद्र भास्कर समेत सभी डिवीजन के जेई मौजूद थे।

इधर, जिले में नए अधीक्षण अभियंता की तैनाती हो गई है। जौनपुर के अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना को गाजीपुर का नया अधीक्षण अभियंता बनाया गया है। अब तक यह जिम्मेदारी सैदपुर के अधिशासी अभियंता संभाल रहे थे।
 
 '