Today Breaking News

गाजीपुर में 52 घरों की जांच में 12 बिजली चोरी करते पकड़े गये, 37 स्मार्ट मीटर लगाए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिजली विभाग ने कटियामारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। विद्युत वितरण खंड द्वितीय नगर के अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह के नेतृत्व में शनिवार को नगर क्षेत्र में छापेमारी की गई।
टीम ने पीरनगर, राजेंद्र नगर, पांडेय नगर और विकास भवन रोड पर 52 परिसरों की जांच की। इस दौरान 12 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। 16 उपभोक्ताओं का मीटर डिमांड अधिक होने के कारण उनका अधिभार बढ़ाया गया। विभाग ने 37 घरों में स्मार्ट मीटर भी लगाए।

अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह ने बताया कि छापेमारी में ढाई लाख रुपये का राजस्व वसूला गया। पूर्व में बकाया बिल न चुकाने पर काटी गई केबल को बिना सूचना के जोड़ने वाले 4 लोगों और बिजली चोरी करने वाले 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

विभाग का यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक पूरे नगर में स्मार्ट मीटर नहीं लग जाते। चेकिंग टीम में टाउन एसडीओ सुधीर कुमार, अवर अभियंता प्रमोद यादव, अश्विनी पटेल के साथ स्मार्ट मीटर कर्मचारी और संविदा कर्मी मौजूद थे।
 
 '