गाजीपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत, मां मिलने दौड़ी थी मासूम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के गोरारी गांव स्थित आर.के. ईंट भट्ठे पर शुक्रवार को एक हादसा हुआ। झारखंड से आए मजदूर पियूष राम की 5 वर्षीय बेटी प्रीति की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर चालक ईंट ढोने के लिए जा रहा था। प्रीति ने अपनी मां को देखा और दौड़ पड़ी। वह ट्रैक्टर के आगे से निकलने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।
कुछ लोगों ने बताया कि प्रीति ट्रैक्टर की ट्रॉली से झूलने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रॉली के नीचे आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही शादियाबाद थाना अध्यक्ष श्यामजी यादव मौके पर पहुंचे। प्रीति के पिता पियूष राम ने पुलिस को बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था। उन्होंने इसे बच्ची की लापरवाही बताया और किसी कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया।
थाना प्रभारी के अनुसार, पिता ने लिखित रूप से कार्रवाई न करने की बात कही। उन्होंने बेटी का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाकर दफना दिया।