गाजीपुर में कुएं में गिरने से किसान की मौत, खेत की सिंचाई करने गया था
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र के सआदतपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई। खेत में सिंचाई के दौरान 45 वर्षीय किसान विपिन सिंह की मौत हो गई।
शनिवार दोपहर को विपिन सिंह ट्यूबवेल चालू करने के लिए पट्टा चढ़ा रहे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गए। परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक विपिन सिंह पुरुषोत्तम सिंह के पुत्र थे। वह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जंगीपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी के अनुसार, मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।