Today Breaking News

गाजीपुर में 12 मुकदमों का आरोपी गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। फत्तेहपुर अटवा गांव के शिव मंदिर के पास से पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सोनु उर्फ अनीश खा के रूप में हुई है। वह नोनहरा का रहने वाला है।
पुलिस ने अभियुक्त से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। 28 वर्षीय सोनु के खिलाफ गाजीपुर जिले के विभिन्न थानों में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में गौवध निवारण अधिनियम, हत्या का प्रयास, गिरोहबंदी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमे शामिल हैं। नोनहरा थाने में 2014 में गौवध का मामला दर्ज है।

भावरकोल थाने में 2022 में हत्या के प्रयास और गौ हत्या के मामले हैं। मोहम्मदाबाद थाने में 2020 में गौवध और पशु क्रूरता का केस है। 2019 में नोनहरा थाने में गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप का मुकदमा दर्ज है। चौकी प्रभारी अटवा मोड़ उप-निरीक्षक अजय कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
 
 '