Today Breaking News

प्रेमिका ने कराई प्रेमी की हत्या, बोली- मेरे सामने उसे मारना, सिर पर पत्थर मरवाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. आगरा में हुए ऑटो चालक बिलाल की हत्या में नया मोड़ आया है। पहले मामला लव ट्राइंगल का लग रहा था, लेकिन एक आरोपी के पकड़ने में आने के बाद मामला बदल गया है।
हत्यारोपी आमिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने बताया कि प्रेमिका ने ही अपने पूर्व प्रेमी (मौसी के बेटे) के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पूर्व प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बेरहमी से ऑटो चालक का कत्ल किया। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया-शुक्रवार रात पुलिस को जोनल पार्क के पास खून से सना ऑटो मिला था। पास की झाड़ियों में युवक का शव मिला, जिसकी पहचान बोदला जगदीशपुरा निवासी बिलाल उर्फ भइये के रूप में हुई।

मृतक के शरीर पर चोट के निशान। गला रेता गया था। दोनों हाथ की नसें भी काटी गई थीं। यह ब्लाइंड मर्डर था। खुलासे के लिए टीमें लगाई गईं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इससे पुलिस को एक आरोपी का सुराग मिला। पुलिस ने सर्किट हाउस गेट के पास से आमिर खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि फरमान पुत्र अहमद हसन निवासी बाग राजपुर पक्की सराय थाना ताजगंज से 10 साल से उसकी दोस्ती है। दोनों टंकी वाले पार्क के पास पत्थर की पच्चीकारी का काम करते थे। अब चमरौली में पत्थर का काम करता है।

फरमान पिछले काफी समय से कार डेकोरेशन का काम प्रतापपुरा चौराहे के पास करता है। करीब 6 साल पहले से फरमान अपनी मौसी की लड़की से प्रेम संबंध में था। करीब 15 दिन पहले फरमान ने उसे बताया कि मेरी मौसी की लड़की ईशा एक लड़के से और रिलेशनशिप में है।

जिसका नाम बिलाल है। वो शहीद नगर का रहने वाला है। ऑटो चलाता है। अब वो मेरी प्रेमिका को काफी परेशान व तंग कर रहा है। मेरी प्रेमिका अब बिलाल के साथ नहीं रहना चाहती है।

तीनों ने मिलकर बनाया हत्या का प्लान
एसीपी ताजगंज अरीब अहमद ने बताया कि बिलाल की प्रेमिका ईशा ने अपने घर पर शादी की बात की थी। मगर, उसके घरवाले शादी को तैयार नहीं थे। बिलाल पढ़ा लिखा नहीं थी, जबकि ईशा नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। ऐसे में ईशा को भी लगने लगा था कि बिलाल के साथ उसकी जिंदगी नहीं कट पाएगी। इसके चलते उसने अपने पूर्व प्रेमी फरमान से बिलाल को रास्ते से हटाने के लिए कहा।

फरमान ने अपने दोस्त आमिर को साथ लिया। तीनों ने हत्या की साजिश रची। ईशा ने ही बिलाल का फोटो, ऑटो का नंबर, मोबाइल नंबर फरमान को दिए थे। इसके बाद ही आरोपी आमिर खान तथा फरमान ने बिलाल के आस-पास घूमकर उससे बात-चीत करना चालू किया। काम आदि दिलाने के बहाने से उससे दोस्ती कर ली। 20 मई को आमिर और फरमान ने बिलाल की हत्या की प्लान बनाया। रात को उन्होंने ईशा को फोन कर बताया कि वो फतेहाबाद रोड सीएनजी पेट्रोल पंप जा रहे हैं। यहां पर ही बिलाल अपना ऑटो खड़ा करता था।

वहां पहुंचकर दोनों ने बिलाल के साथ काम के सिलसिले में बातचीत की। पार्टी के बहाने से बिलाल के ऑटो में बैठकर जोनल पार्क चौपाटी की तरफ चल दिए। रास्ते में अभियुक्त ने ऑटो से उतर कर दुकान से नमकीन व पानी की बोतल, सिगरेट तथा डिस्पोजल गिलास आदि सामान खरीदे थे। बिलाल व फरमान ऑटो में ही बैठे रहे। फिर तीनों लोग जोनल पार्क चौपाटी के सामने सूनसान पड़ी जगह पर ऑटो खड़ा करके शराब पार्टी करने लगे ।

पहले पत्थर मारा, फिर काटा गला
आरोपियों ने शराब पिलाकर जब बिलाल को अधिक नशे में कर दिया तो फिर ऑटो में ही उसके सिर पर पत्थर मारा। बिलाल बेहोश हो गया। दोनों उसे पैर से घसीटते हुए झाड़ियों के पास ले गए। यहां पर उन्होंने देखा कि उसकी सांस चल रही थी।

ऐसे में उसके हाथ की नस काटी। इसके बाद भी जब वो नहीं मरा तो उसका गला काट दिया। जब पूरी तसल्ली हो गई कि बिलाल मर गया है तब वो वहां से निकले। उनको लगा रहा था कि अगर बिलाल कैसे भी बच गया तो वो उनके बारे में पुलिस को बता देगा। पुलिस ने आमिर की निशानदेही पर ब्लेड और चाकू बरामद किए हैं।

एक फुटेज से मिला सुराग
पुलिस को एक फुटेज में होटल डबल ट्री के पास ऑटो से एक युवक उतरते हुए दिखा, जो पास की दुकान से पानी की बोतल खरीद रहा था। उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया। लोकल इंटेलिजेंस की मदद से उसकी पहचान शहीद नगर निवासी आमिर के रूप में हुई।

सर्विलांस के जरिए पता चला कि उस रात आमिर के साथ फरमान भी था। जांच में खुलासा हुआ कि फरमान की खाला की बेटी का आठ साल से बिलाल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
 
 '