विवाह के 10 दिन बाद विवाहिता प्रेमी संग फरार, पति बोला- जाए...मुझे ड्रम में पैक होकर नहीं मरना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मुगलसराय. मुगलसराय में एक विवाहिता की शादी के मात्र 10 दिन बाद अपने प्रेमी के साथ फरार होने की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। यह घटना 14 जून 2025 को हुई, और आज 19 जून 2025 को सुबह 10:05 AM IST तक यह मामला चर्चा में है।
शमशेर चौहान और उनकी नवविवाहिता पत्नी खुशी 14 जून को मुगलसराय बाजार गए थे। दोनों ने पहले काली माता मंदिर में दर्शन किए और फिर खुशी की जिद पर चाट खाने गए। चाट की दुकान पर शमशेर बिल चुकाने में व्यस्त थे, इसी दौरान खुशी मौका पाकर फरार हो गई। शमशेर ने काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं लगा सका और मुगलसराय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
![]() |
खुशी |
पुलिस जांच और खुलासा
जांच में पता चला कि शादी से पहले भी खुशी अपने प्रेमी के साथ मुंबई भाग चुकी थी, जहां से परिजनों ने उसे वापस लाया था। पुलिस ने खुशी को उसके प्रेमी के साथ ढूंढ निकाला। कोतवाली में दोनों पक्षों की मौजूदगी में घंटों पंचायत चली, जिसमें खुशी ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और अपने मोहल्ले के प्रेमी के साथ रहना चाहती है।
खुशी को प्रेमी के साथ जाने की अनुमति
सभी पक्षों की सहमति के बाद पुलिस ने खुशी को उसके प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी। खुशी मवई खुर्द गांव की निवासी है, जबकि उसकी शादी अलीनगर थाना क्षेत्र के सेदपुरा गांव में हुई थी। यह फैसला विवादास्पद माना जा रहा है।
यह घटना पारिवारिक रिश्तों और सामाजिक मूल्यों पर सवाल उठाती है। स्थानीय लोग इस तरह के मामलों में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी चर्चा कर रहे हैं।