Today Breaking News

बिहार पुलिस की हिरासत में गाजीपुर के युवक की मौत, शव लेने रवाना हुए परिजन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय निवासी अनिल रावत (38) की बिहार के गोपालगंज में मौत हो गई। वह पुलिस हिरासत में था। मौत की खबर से गांव में शोक की लहर है।
अनिल पिछले चार साल से गोपालगंज के फुलवरिया मदरवानी में अजय यादव के यहां घोड़े की मालिश का काम करता था। बिहार पुलिस के अनुसार, उस पर पुलिस टीम पर हमला करने और शराब तस्करी में शामिल होने का आरोप था।

मंगलवार को उसे हिरासत में लिया गया। तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। अनिल तीन भाइयों में से दूसरे नंबर का था। बड़े भाई अशोक रावत प्राइवेट नौकरी करते हैं। छोटा भाई सुनील उसियां में पंचायत विभाग में सफाई कर्मी है। अनिल की शादी 20 साल पहले खिद्दिरपुर मथारे की नयनतारा से हुई थी।

अनिल के तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा अभिषेक पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है। बेटी आंचल 11वीं में और छोटा बेटा अविनाश कक्षा 7 में पढ़ता है। अनिल एक हफ्ते पहले एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गांव आया था।

बिहार पुलिस की सूचना पर परिजन शव लेने गोपालगंज रवाना हो गये है, शव देर रात तक गांव आने की उम्मीद है। पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि अनिल की मौत के बारे में बिहार पुलिस ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।
 
 '