गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा, चालक को आई झपकी, डिवाइडर से टकराई बस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बुढनपुर कैंप के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक यात्री बस का हादसा हुआ। दिल्ली से पटना जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बस में सवार 60 यात्री सुरक्षित बच गए।
घटना एक्सप्रेसवे के 310 चैनेज पर हुई। बुढनपुर कैंप के पास पहुंचते ही चालक को झपकी आ गई। इस कारण बस का नियंत्रण खो गया। डिवाइडर से टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया गया। सभी यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।