गाजीपुर में दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश, सड़कों पर कीचड़ से आना-जाना दूभर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शनिवार को दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। हालांकि, बारिश ने शहर की व्यवस्था की कमियां भी उजागर कर दीं।
शहर के झंडातर, सकलेनाबाद और आदर्श बाजार समेत कई स्थानों पर सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया। स्टेशन बाजार की मुख्य सड़क पर जलजमाव से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर पालिका परिषद की साफ-सफाई व्यवस्था की खामियां भी सामने आईं। नगर पंचायतों में नालियां जाम होने से सड़कों पर दूषित पानी बह निकला। लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मार्गों पर आवागमन प्रभावित हुआ। करंडा क्षेत्र में दोपहर से बारिश हुई।
वहां तकनीकी खराबी के कारण शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। क्षतिग्रस्त सड़कों पर वाहन फंसने से यात्रियों को परेशानी हुई।