Today Breaking News

CM योगी का गाजीपुर दौरे कल, विकास कार्यों और योजनाओं की करेंगे समीक्षा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गाजीपुर का दौरा करेंगे। वह दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां से कार से जिला मुख्यालय स्थित राइफल क्लब जाएंगे।राइफल क्लब के सभागार में दोपहर 3:10 से 4:40 बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक होगी। 
इस 90 मिनट की बैठक में जिले के विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री जनपद के विकास कार्यों, बाढ़ प्रबंधन और कानून व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा करेंगे।
सीएम दौरे को लेकर रंगाई-पुताई का काम शुरू।
प्रशासन ने दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं। शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस लाइन से गोराबाजार, विकास भवन और डीएम आवास होते हुए कलेक्ट्रेट तक का रास्ता दुरुस्त किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के आसपास से घास और सड़क पर जमी मिट्टी को हटाया गया है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार से पुलिस लाइन हेलीपैड लौटेंगे। वह शाम 4:50 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
 
 '