Today Breaking News

गाजीपुर में सनसनीखेज हमला: पति पर हथियार से वार, पत्नी के पेट पर मारे लात-घूंसे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भुड़कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मुडियारी गांव में सोमवार रात, 23 जून 2025 को करीब 02:30 बजे एक युवक और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला हुआ। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। नोएडा में वेल्डिंग का काम करने वाले 22 वर्षीय विनय यादव और उनकी पत्नी कविता पर अज्ञात हमलावर ने हमला किया।
क्या हुआ घटना के दौरान?
विनय और कविता अपने टिनशेड मकान में सो रहे थे, तभी मुंह पर गमछा बांधे एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा। उसने सोते हुए विनय के गले पर धारदार हथियार से वार किया। शोर मचाने पर हमलावर ने कविता के पेट में लात-घूंसे मारे और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस कार्रवाई और इलाज
स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल विनय को धनरावती स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। विनय ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और वह 19 जून को ही घर लौटा था। कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की निष्पक्ष जांच शुरू हो गई है। पुलिस टीम हमलावर की तलाश में जुटी है। विनय की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

भुड़कुंडा में सुरक्षा पर सवाल
यह घटना भुड़कुंडा क्षेत्र में रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। स्थानीय लोग और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि अपराधियों पर लगाम लग सके।
 
 '