Today Breaking News

शराबी युवक से भिड़ा सिपाही, बेल्ट उतारकर पीटा; बोला- आज मेरी बेइज्जती हुई है

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, झांसी. झांसी में एक शराबी युवक और सिपाही के बीच मारपीट हुई। स्कूटी से घर जाते समय सिपाही को शराबी ने टोकते हुए छेड़ दिया। इससे वो गुस्सा गया और युवक से मारपीट कर दी। 15 मिनट तक दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। कभी सिपाही युवक को गिराकर सीने में घुटने मारता है तो कभी बेल्ट उतारकर पीटता है।
युवक के साथ मारपीट की घटना के बाद फटी वर्दी में सिपाही।
वहीं, युवक भी सिपाही को गिराकर थप्पड़ मारता है। इसमें सिपाही की वर्दी फट जाती है। वो कहता है- इसने बेइज्जती कर दी। घटना रविवार को नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा में हुई। इसका CCTV सामने आया है।

ललितपुर में 112 में तैनात है सिपाही
गुमनावारा निवासी सिपाही शैलेंद्र सिंह यूपी 112 में तैनात है। फिलहाल उसकी ड्यूटी ललितपुर के तालबेहट में हैं। सिपाही ने बताया- ड्यूटी करने के बाद स्कूटी से घर जा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले में एक युवक शराब के नशे में भतीजे के साथ उल्टा सीधा बोल रहा था। टोकने पर मुझसे विवाद करने लगा।

सिपाही ने बताया- मारपीट में उसके 15 हजार रुपए और मोबाइल गायब हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को थाने ले गई। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं, मामले की गंभीरता देख सीओ सिटी ने पूरे मामले की जानकारी एसपी ललितपुर को भेजी है।

घटना का 5:03 मिनट का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वाइस भी सुनाई दे रही है। घर के बाहर चबूतरा पर एक युवक बैठा है। वो कुछ कहता है तो सिपाही स्कूटी रोक लेता है। वहीं स्कूटी खड़ी करके पीछे की ओर बढ़ जाता है और दूसरे युवक को बताने लगता है। तभी युवक कहता है- मैंने कुछ गलत बोला क्या?

सिपाही बोलता है कि तो फिर क्यों टोक रहे हो। युवक बोलता है- क्यों नहीं टोकेंगे। वाद विवाद बढ़ने पर सिपाही स्कूटी खड़ी करके आता है और कहता है कि बताएं फिर कैसे टोका जाता है। अचानक धक्का मारकर युवक को गिरा देता है। एक युवक बीच-बचाव करता है। फिर दोनों भिड़ जाते हैं। एक-दूसरे पर थप्पड़ मारते है। सिपाही युवक को नीचे पटककर सीने पर घुटने से मारता है। एक महिला दोनों को रोकती है। मगर वे नहीं मानते। फिर दोनों खड़े हो जाते हैं। सिपाही बेल्ट उतार लेता है और 7 से 8 बार पीटता है। युवक धक्का देकर सिपाही को गिरा देता है।
मारपीट के दौरान सिपाही और युवक ने एक-दूसरे को गिरा-गिराकर पीटा।
फिर दोनों एक-दूसरे को थप्पड़ मारने लगते हैं। बीच बचाव लोग करते हैं, लेकिन दोनों नहीं मानते। युवक की गिरेबान पकड़कर सिपाही पूछता है- ये कौन है। तब युवक दोबारा से धक्का देकर सिपाही को गिरा देता है और कहता है कि पहले कॉलर छोड़ो। सिपाही कहता है- आज मेरी बेइज्जती हुई है।

लोग कहते हैं कि शराब पिए है। सिपाही बोलता है कि शराब पिए है तो अपने घर के लिए पिए। एक व्यक्ति युवक को पकड़ ले जाता है। पीछे से सिपाही बेल्ट लेकर दोबारा जाता है। फिर बेल्ट से प्रहार करने जैसी आवाजें सुनाई देती हैं। इस दौरान सिपाही की वर्दी भी फट गई।

किसी ने शिकायत नहीं दी
सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि दोनों का मेडिकल परीक्षण करा दिया है। किसी ने भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र नहीं दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
 
 '