Today Breaking News

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से शातिर चोर गिरफ्तार, तीन मोबाइल फोन समेत नकदी बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जीआरपी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भजन बिंद के रूप में हुई है। वह मिश्रोलिया, कोतवाली गाजीपुर का रहने वाला है। जीआरपी थानाध्यक्ष गाजीपुर सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
आरोपी को रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी के पूर्वी छोर से पकड़ा गया। उसके पास से तीन मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेन यात्रियों से चोरी करता है। चोरी का माल बेचकर अपना जीवन यापन करता है। उसने यह भी स्वीकार किया कि करीब ढाई महीने पहले मऊ जंक्शन पर किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस से दो बक्से में रखी कॉपी-किताबें चुराई थीं।

बरामद सामान में मोबाइल फोन, चार्जर, हेडफोन और स्मार्ट वॉच शामिल हैं। इसके अलावा चार आधार कार्ड, दो सफेद धातु की रिंग और 4,385 रुपए नकद भी मिले हैं। बरामद माल की कुल कीमत 34,000 रुपए आंकी गई है।
 
 '