Today Breaking News

नीट परीक्षा में किसान पुत्र ने 535 अंक लाकर गाजीपुर जिले का नाम किया रोशन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां के सब्बलपुर खुर्द निवासी मनीष उपाध्याय ने नीट 2025 में शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने दूसरे प्रयास में 535 अंक प्राप्त कर जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 2286वीं रैंक हासिल की है।
मनीष की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। सनसाईन पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र मनीष की सफलता से स्कूल प्रबंधन भी गौरवान्वित है। स्कूल के प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मनीष की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है।

मनीष के चाचा धन्नजय उपाध्याय ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। 12वीं की परीक्षा के बाद से वह नीट की तैयारी में जुट गया था। मनीष दो भाइयों में छोटा है। उनके बड़े भाई प्रिंस बी-टेक कर तैयारी कर रहे हैं।

एक किसान के घर में जन्मे मनीष के पिता खेती करते हैं और माता ममता गृहिणी हैं। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। आस-पड़ोस के लोग भी बधाई देने पहुंच रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
 
 '